
Venus Transit 2021: शुक्र का राशि परिवर्तन, इन 6 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
Venus Transit 2021: शुक्र के राशि परिवर्तन से हर राशि पर इसका असर देखने को मिलेगा.

Venus Transit 2021: 28 जनवरी को शुक्र का राशि परिवर्तन होने वाला है. शुक्र सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा है. इस दिन शुभ योग बन रहा है. शुक्र के राशि परिवर्तन से हर राशि पर इसका असर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं शुक्र राशि परिवर्तन का किन राशि वाले लोगों को मिलेगा लाभ-
Also Read:
- Shukra Rashi Parivartan 2021: शनि के बाद शुक्र ने भी किया मकर राशि में गोचर, इन 4 राशिवालों को होगा धन लाभ
- Shukra Gochar: 8 दिसंबर को इस राशि में होने जा रहा है शुक्र का राशि परिवर्तन, साल का अंतिम महीना इन राशिवालों के लिए होगा बेहद खास
- Sawan Rashifal (26 July-1 August): सावन के पहले सप्ताह में किन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानने के लिए पढ़ें राशिफल
वृषभ- शुक्र राशि परिवर्तन इस राशि के लोगों के लिए लाभकारी होगा. इस दौरान आपको कई शुभ परिणाम मिल सकते हैं. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और अधिकारियों से सराहना मिलेगी.
मिथुन- शुक्र का राशि परिवर्तन इस राशि के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. कई समस्याओं से आपको मुक्ति मिल सकती है. लाभ और उन्नति के कई अवसर मिलेंगे. नौकरी में बदलाव का सोच रहे हैं तो यह सही समय है.
कन्या- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए कई मायनों में लाभकारी साबित होगा. इस दौरान आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है साथ ही आर्थिक लाभ के योग भी बन रहे हैं.
तुला- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए कई शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान आपकी आय के साधनों में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा. नया घर या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
मकर- शुक्र का राशि परिवर्तन से आपको करियर में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है. संतान की सफलता से मन खुश रहेगा. प्रेमी के साथ रिश्ता और भी मजबूत होगा. इस दौरान आप रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
मीन- इस दौरान इस राशि वालों के पार्टनर की आय में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान दोस्तों की मदद से आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी. साथ नही व्यपार से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा साबित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें