
Wealth Tips: अपार धन प्राप्ति के 10 सरल उपाय, अवश्य आजमाएं...
ये उपाय ऐसे हैं, जिनसे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Wealth Tips: धन प्राप्त करने की इच्छा भला संसार में कौन नहीं करेगा. धन से ही सब संभव है. यूं तो इंसान जीवन भर धन आगमन के लिए प्रयास करता रहता है, पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिनसे जीवन में धन का तेजी से आगमन संभव है.
Also Read:
ये उपाय ऐसे हैं, जिनसे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तो देर किस बात की, जानें इन उपायों के बारे में.
(1) शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन माना गया है. इस दिन से विधिवत मां लक्ष्मी का पूजन शुरू करें. उन्हें गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें. गुलाब के फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं.
(2) मां का पूजन भगवान विष्णु के साथ करें तो सर्वोत्तम होता है. पूजन में विष्णुसहस्रनाम या श्रीसूक्त का पाठ करें. कमल गट्टे की एक माला (108 बार) करें.
(3) घर में साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्मी को सफाई बेहद पसंद है. वातावरण सुगंधित होना चाहिए. घर के किसी कोने से बदबू न आए.
(4) सूर्योदय और सूर्यास्त के समय कभी न सोएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इस समय में भगवान का पूजन सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
(5) यथासंभव दान करें. गाय-कुत्ता, भिखारी को खाना दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
(6) ईशान दिशा में गंदगी न होने दें. यहां सफाई का विशेष ध्यान रखें. ये दिशा देव दिशा मानी गई है.
(7) घर-दुकान-फैक्टरी में उत्तर, पूर्व, ईशान कोण सदैव खुले होने चाहिए. यहां सुगंधित पुष्प लगाएं.
(8) झाड़ू संभालकर रखें. ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर उस पर न पड़े. झाड़ू पर कभी पैर न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
(9) कपड़े स्वच्छ पहनें. इत्र का प्रयोग करें. मां लक्ष्मी को सुगंध बेहद प्रिय है. खास तौर पर गुलाब की सुगंध से वे प्रसन्न होती हैं.
(10) बाथरूम में सफाई रखें. प्रतिदिन एक ही समय पर भगवान का पूजन करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें