हर एक लड़की चाहती है कि वह सुंदर लगे. इसके लिए फैशन डिजाइनर्स भी महिलाओं के लिए कई तरह के कपड़े डिजाइन करते हैं. लेकिन आज हम आपसे टॉप के बारे में बात करने जा रहे हैं. टॉप की बात की जाए तो यह देखने में काफी सुंदर लगते हैं और आपके साइज के हिसाब से आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. अक्सपर लड़किंया टॉप पहती हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि उनकी बॉडी पर किस तरह के टॉप अच्छे लगेंगे. आज हम आपको ऐसे कुछ टॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आपकीवॉडरॉब में होना काफी जरूरी है. ये टॉप आपके सुंदरता को बढ़ाते हैं और आप इन्हें पहनकर काफी गॉर्जियस भी दिखाई देंगी. आइए जानते हैं इन टॉप्स के बारे में. यह सभी फोटोज ऑनलाइन वेबसाइट मिंत्रा से ली गई हैं.