
गरीब परिवार से थीं
बंगाल के हावड़ा जिले में हाइवे पर झारखंड की जिस चर्चित अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या की गई, उसने एक निम्न आय वर्ग वाले परिवार से निकलकर झारखंड की रिजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई थी. उसके पति प्रकाश कुमार उर्फ प्रकाश अलबेला की पहचान भी झारखंड में सिंगर और डायरेक्टर के तौर पर रही है, लेकिन उसकी तुलना में ईशा कहीं ज्यादा चर्चित थी. यूट्यूब पर भी ईशा के कई अलबम हिट रहे थे. बुधवार को ईशा की हत्या को लेकर उसके पति ने हावड़ा पुलिस को जो स्टोरी बताई थी, वह 24 घंटे बाद ही पलट गई है. पुलिस ने ईशा की हत्या में प्रकाश को ही गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश पर ही अपनी पत्नी रिया कुमारी को मारने का आरोप लगा है.