साल 2002 से लेकर अब तक करीब 17 18 वर्षों में शर्लिन चोपड़ा Sherlyn Chopra ने टीवी और फिल्मों के अलावा स्टेज शो, फैशन डिजाइनिंग और सिंगर के तौर पर नाम कमाया है. Sherlyn Chopra ने बॉलीवुड में रेड स्वास्तिक और कामसूत्र 3D जैसी फिल्में की हैं. प्ले बॉय मैगज़ीन पर नजर आने वाली वह पहली भारतीय एक्ट्रेस भी हैं. इससे पहले ये उपलब्धि कोई हासिल नहीं कर सका था.प्लेब्वॉय मैग्जीन पर आने वाली पहली महिला रहीं Sherlyn Chopra पिछले लगभग 18 वर्षों से बॉलीवुड को अपनी अदाओं से दीवाना बना रही हैं. चाहे एमटीवी स्पिलिट्सविला का शो हो या फिर 2009 का बिग बॉस या फिर हाल में आया उनका बैड गर्ल एल्बम, शर्लिन की परफॉर्मेंस को सबने नोटिस किया. शर्लिन अपने नाम से ही शर्लिन चोपड़ा एप भी चलाती हैं. इस एप में वह अपने वीडियो रिलीज़ करती हैं. इन दिनों वह अपने बेहद हॉट, बोल्ड और सेंसेशलन वीडियोज को लेकर चर्चा में हैं.