Aashram Actor Aditi Pohankar इन दिनों वेब सीरीज Aashram की धूम मची हुई है. बॉलीवुड एक्टर Bobby Deol इस सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं. इनके साथ एक्टर Tridha Choudhury की भूमिका की खूब चर्चा हो रही है. Tridha Choudhury ने इस सीरीज में काफी बोल्ड सीन दिए हैं. इस कारण Tridha Choudhury की खूब चर्चा भी हो रही है. लेकिन इस सीरीज में एक और लेडी एक्टर हैं Aditi Pohankar. उन्होंने दबंग पम्मी की भूमिका की है. जानेमाने निर्देशक Prakash Jha के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में अदिति का कैरेक्टर भी काफी अहम है. अदिति ने Aashram से पहले इस साल Netflix पर आई सीरीज She यानी शी में काम किया था. इसी साल आई इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उस सीरीज में उन्होंने भूमिका नामक लड़की रोल किया था जो एक अंडरवर्ल्ड गैंग का खुलासा करने के लिए अंडरकवर एजेंट के तौर पर काम करती हैं. अदिति इन वक्त बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं. वह कई फेमस ब्रांड के ऐड में दिख चुकी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति 6 करोड़ से अधिक की है.