Nude Videos Viral of Singer Rabi Peerzada पाकिस्तान की मशहूर और खूबसूरत पॉप सिंगर रबी पीरज़ादा Rabi Peerzada अपने न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार सामने आई हैं. रबी पीरज़ादा ने कहा न्यूड वीडियो वायरल होने को लेकर सफाई दी है. रबी ने अपना एक वीडियो बनाकर सफाई दी है. रबी ने कहा कि इतने दिन की ख़ामोशी के बीच मैं जो कुछ भी हुआ उसका जवाब तलाश रही थी. जो कुछ भी हुआ, वो मेरे और अल्लाह के बीच की बात थी. मैंने जो वीडियो अकेले में बनाया था. इस दौरान मैंने अल्लाह से राब्ता किया और अपने इस बुरे वक़्त को समझने की कोशिश की. बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर के ही न्यूड वीडियो वायरल हो गए थे. एक वीडियो में बिकिनी में थी. वह सेक्स टॉयज़ लिए थी, जबकि दूसरे वीडियो में पूरी तरह से न्यूड होकर डांस कर रही थीं. ये वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था.