इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता अहमद भाई पटेल के निधन से पार्टी स्तब्ध है. सबसे सामने यही सवाल उठ रहा है कि लंबे समय से गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद करीबी रहे अहमद पटेल की जगह कौन लेगा. सन 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अहमद पटेल को संसदीय सचिव नियुक्त किया था. इसके बाद से ही अहमद पटेल गांधी परिवार के करीबी बनते गए. अहमद पटेल 1977, 1980 और 1984 में भरूच लोकसभा सीट से सांसद बने. इसके बाद उन्होंने 1993 में राज्यसभा में आए. उसके बाद से वह कई बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं.