Amala Paul Photos दक्षिण की फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अमला पॉल Amala Paul अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अमला ने चर्चित रही साउथ इंडियन फिल्म अदाई Aadai के लिए न्यूड सीन दिया था. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो नशे की हालत में रात में गायब हो जाती है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज हुई थी. अमला की इस फिल्म के टीजर को ही करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा था. अमला ने न्यूड सीन को लेकर बयान भी दिया था. अमला ने बताया था कि उनके लिए न्यूड सीन देना कितना मुश्किल था. जिस दौरान ये सीन हुआ, तब क्रू के 15 मौजूद था. अमला ने बताया था कि क्रू मेंबर्स अगर सहयोगी और भरोसेमंद न होते तो वह ये सीन न कर पातीं. अमला ने ये भी खुलासा किया था कि मैं इस सीन से पहले काफी नर्वस और डरी हुई थीं. वह इस सीन को बेहद सहज तरीके से करना चाहती थीं. रियल सीन देने के लिए उन्होंने स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने से भी मना कर दिया था. अमला की हिम्मत की काफी तारीफ़ हुई थी, वहीं कई लोगों ने उनकी इसे लेकर आलोचना भी की थी. अमला की शक्ल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से मिलती जुलती है.