
1/6
अमाला पॉल का बवाल
Amala Paul Bikini Pics दक्षिण भारतीय फिल्म एक्ट्रेस अमाला पॉल Amala Paul सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अमाला पॉल जल्द ही अजय देवगन की फिल्म भोला से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले भी अमला पॉल तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है.