
अर्चना देवी ने मां की मेहनत और गुरू की लगन से सपनों को दिए पंख
अर्चना देवी निषाद पहला अंडर19 महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की सदस्य हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. चार बरस की उम्र में अपने पिता को खो चुकी अर्चना देवी ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी मां की मेहनत और गुरू की लगन के दम पर अपने क्रिकेट के शौक को जिंदा रखा और उसे परवान चढाया भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के सहयोग ने.