Ashram 2 actress tridha choudhury latest Sizzling pics in bathtub with liquor प्रकाश झा की विवादास्पद वेबसीरीज आश्रम 2 में बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन देकर त्रिधा चौधरी सुर्खियों में आ गई हैं. MX प्लेयर पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज ने सनसनी मचा दी थी. फिल्म बाबा काशीराम पर आधारित है जो हवस का पुजारी है और आश्रम की आड़ में कई धंधे करता है. एक इंटरव्यू में त्रिधा ने इस हॉट सीन के बारे में बात करते हुए कहा था पर्दे पर जिस तरह बोल्ड सीन को दिखाया जाता है असल में उन्हें वैसे शूट नहीं किया जाता है. बता दें कि त्रिधा कई भाषाओँ में फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे बंगाली, हिंदी, तमिल, मलयालम, और तेलुगु शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी साल 2016 में त्रिधा ने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो “दहलीज़” से किया.