Asteroid Apophis स्पेस से एक एस्टेरॉयड एपोफिस Asteroid Apophis धरती की ओर बढ़ रहा है. इस एस्टेरॉयड की खोज साल 2004 में की गई थी. इसका आकार 3 फुटबॉल के मैदानों जितना बड़ा है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि यह एस्टेरॉयड धरती से टकरा भी सकता है. लेकिन वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि धरती से इसके टकराने की आशंका बेहद कम है. लेकिन आशंका जरूर है. NASA के मुताबिक एपोफिस 1200 फीट चौड़ा है.