देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज पल्सर ने अपने करीबकरीब सभी वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. इसमें Pulsar NS200 BS 6 बाइक भी शामिल है. इस कारण इस बाइक की कीमत करीब 3501 रुपये बढ़ गई है. पहले इसकी एक्स शो रूम कीमत 125030 रुपये थी जो अब 128530 रुपये हो गई है. NS200 के अलावा Pulsar RS200 की भी कीमत बढ़ गई है. अब इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 148467 रुपये हो गई है. इन दोनों बाइक्स में एक जैसा इंजन प्लेटफॉर्म और अन्य चीजें लगी हैं. इसमें 200 सीसी का सिंगल सिलेंडर कूल्ड इंजन है. इस इंजन की सबसे बड़ी खासियत 24.5 पीएस का पावर है. BS 6 अपडेट के बाद Pulsar RS200 में डुअल चैनल एबीएस है जबकि Pulsar NS200 में अब भी डुअल चैनल एबीएस नहीं है. Pulsar RS200 BS 6 कई कलर वैरिेएंट में उपलब्ध है. यह Graphite Black Racing Red और Racing Blue में उपलब्ध है.