Bhai Ne Bahan Se Ki Shadi: उत्तर प्रदेश के टूंडला से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी चचेरी बहन से ही शादी कर ली. रिपोर्ट के अनुसार भाई भी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
By India.com Hindi News Desk | Updated: December 16, 2021 7:18 PM IST
Bhai Ne Bahan Se Ki Shadi: उत्तर प्रदेश के टूंडला से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी चचेरी बहन से ही शादी कर ली. रिपोर्ट के अनुसार भाई भी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
सामूहिक विवाह योजना के तहत, राज्य सरकार प्रत्येक जोड़े को उन्हें दिए जाने वाले घरेलू उपहारों के अलावा 35,000 रुपये देती है.
योजना के विवरण के अनुसार वर के बैंक खाते में 20,000 रुपये जमा किए जाते हैं और 10,000 रुपये के उपहार भी दिए जाते हैं.
शादी 11 दिसंबर को फिरोजाबाद के टूंडला में हुई और इसका पता तब चला जब स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहित जोड़े की पहचान भाई-बहन के रूप में की.
कार्यक्रम का आयोजन टूंडला प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें 51 अन्य जोड़ों का भी विवाह कराया गया.
टूंडला के प्रखंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिस भाई के आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है, उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अब इस मामले की जांच की जा रही है. इनपुट- IANS