Bhumika Gurung Photos स्टार भारत पर आने वाला पॉपुलर टीवी शो निमकी मुखिया Nimki Mukhiya की निमकी अब विधायक बन चुकी हैं. इसलिए अपनी द्वितीय पारी में प्रसारित हो रहे इस शो का नाम भी निमकी विधायक Nimki Vidhayak हो गया है. निमकी के रोल में एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग Bhumika Gurung हैं. भूमिका इस रोल को करने के बाद हर घर में मशहूर हो गई हैं. 29 साल की ये एक्ट्रेस अब बड़ी टीवी स्टार बन चुकी है. भूमिका गुरुंग टीवी पर भले ही बेहद अलग अंदाज में नजर आती हों, लेकिन रियल ज़िन्दगी में वह बेहद हॉट अवतार में दिखती हैं. अक्सर उनके बोल्ड फोटोज़ वायरल Bhumik Gurung Hot Bikini Photos होते हैं. वह बिकिनी पहनने से भी नहीं हिचकती हैं. सात फेरे नाम के सीरियल से एक्टिंग की अपनी शुरुआत करने वालीं भूमिका गुरुंग बॉलीवुड स्टार आमिर खान से प्रभावित हैं. सभी तस्वीरें भूमिका गुरुंग के इंस्टाग्राम से साभार.