Bicchoo Ka Khel Actress Anshul Chauhan ALTBalaji और ZEE5 क्लब की वेब सीरीज Bicchoo Ka Khel की एक्ट्रेस अंशुल चौहान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने हाल में आई वेब सीरीज Bicchoo Ka Khel में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों की दिलों में जगह बना ली हैं. Bicchoo Ka Khel वेब सीरीज दर्शकों और आलोचकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है, जिसे पूरे देश से सराहना मिल रही है. इस शो में अंशुल के साथ Munna Bhaiya Divyendu Sharma लीड रोल में हैं. मिड डे के अनुसार दोनों ने इस शो के दौरान एक स्क्रीन साझा करते हुए कॉलेज के दिनों को लेकर अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया है. इस दौरान दिव्येंदु ने कहा,अंशुल कॉलेज में मेरी जूनियर थी, हालांकि, हमारे बैच बहुत अलग हैं. हम किरोड़ीमल कॉलेज KMC दिल्ली में थे. हम उसी थिएटर सोसायटी से आते हैं जिसे द प्लेयर भी कहा जाता है. वहीं अंशुल कहते हैं, मैं मिर्जापुर के बाद विशेष रूप से दिव्येंदु का प्रशंसक हूं, इसलिए मैं अपने शॉट्स में उनका सामना करने से घबराती थी. लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह मेरे परफॉर्मेंस में नहीं दिखा बता दें कि इस वेब सीरिज का सेट वाराणसी का है. इस शहर को लाइट सिटी भी कहा जाता है. यह उत्तर प्रदेश का हिंदी हृदय स्थल है, जो कथाकार अखिल Divyendu Sharma के इर्दगिर्द घूमता है. इसमें जो लेखक है वह pulp fiction का प्रशंसक है. इसमें अखिल Bichhoo की तरह स्टिंग करके अपने दुश्मनों को मार गिराता है. वहीं Anshul Chauhan की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वह नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. फोटो साभार इंस्टाग्राम