
चना साग के फायदे
सर्दियों के मौसम में साग की कई वैरायटीज मिल जाती हैं. साग खाने के कई फायदे हैं. जो जाड़े में ये साग जमकर खाते हैं उनसे बामारियां दूर रहती हैं. डाक्टर या फिर डायटीशियन भी हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. जाड़े में मेथी, पालक, बथुआ, सरसों के अलावा चने का साग भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इस साग के कई फायदे हैं.