Hardik Pandya celebrates Christmas with Natasa Stankovic and son Agastya भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को पत्नी नताश स्टैनकोविक और बेटे अगसत्य के साथ क्रिसमस जमकर सेलिब्रेट किया. क्रिसमस के मौके पर हार्दिक पूरी तरह सांता क्लोस के रंग में नजर आए. पांड्या और अगसत्य ने सांता का ड्रेस पहने हुए थे. इस दौरान नताशा का ड्रेस भी काफी फब रहा था. हार्दिक ने इस तस्वीकर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर शेयर किया. हार्दिक ने तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को क्रिसमस की बधाई दी. पांड्या ने जो तस्वीर अगसत्य के साथ शेयर की थी उसका कैप्शन लिखा मेरे बेटे का पहला क्रिसमस. इस समय हार्दिक अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वह हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलकर स्वदेश लौटे हैं.