कोविड19 Covid19 वैश्विक महामारी ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. कोरोवायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सहित कई देशों में इस समय लॉकडाउन घोषित है. इस मुश्किल समय में डॉक्टर्स और पुलिस दिनरात योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. कोरोना से छिड़ी जंग में देश को विजयी बनाने में जुटे कुछ योद्धा ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक समय खेल के मैदान पर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया था और भारत को विजेता बनाया था. किसी ने क्रिकेट के मैदान पर तो किसी ने बॉक्सिंग रिंग में देश का गौरव बढ़ाया. अब वह उसी जीत वाली शक्ति को फिर से इकट्ठा कर सड़क पर कोरोना को हराने के जुटे हुए हैं.इन योद्धाओं में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के पूर्व पेसर जोगिंदर शर्मा, कॉमनवेल्थ खेलों के पूर्व चैंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, जितेंदर कुमार, पूर्व हॉकी खिलाड़ी राजपाल सिंह, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर कुछ ऐसे ही योद्धा हैं जो इस समय सड़कों पर उतरकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं 31 साल के बॉक्सर जितेंदर कुमार रेवाड़ी में पोस्टेड हैं। जितेंदर पिछले कुछ दिनों से रातदिन काम कर रहे हैं. जितेंद्र के अनुसार उनकी पूरी पुलिस टीम लोगों को घरों में रहने की अपील करने के साथ साथ उन्हें हर तरह से जागरुक करने का प्रयास कर रही है.