Cricketer Yashasvi Jaiswal जहां प्रैक्टिस की वहीं सो गए अगर वहां जगह नहीं मिली तो सड़क के किनारे सोए. आर्थिक तंगी के चलते गोलगप्पे तक बेचे. खिलाड़ियों की खोई गेंद तलाश पैसे कमाए. मैदान के टेंट में सोए. फिर भी कामयाबी नहीं मिलते देख घर वाले हिम्मत हारते नजर आए, लेकिन इस युवा ने बिना रुके, बिना थके इस तरह चलने की ठानी कि उनकी प्रतिभा को आज देश दुनिया सलाम कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के उभरते क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal की, जिनका चयन साउथ अफ्रीका में 2020 में खेले जाने वाले अंडर19 वर्ल्ड कप Under 19 World Cup के लिए टीम इंडिया में हुआ है. अंडर19 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 जनवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा. ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने जैसे ही भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही यशस्वी जायसवाल का नाम भी टीम के लिए घोषित किया, वैसे ही ये प्रतिभावान बल्लेबाज अपने खेल और संघर्षों के लिए एक बार चर्चा में आ गया.