
तुर्की से सीरिया तक शहर के शहर तबाह
तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण शहर के शहर तबाह हो गए हैं. बचे लोगों को तलाश जारी है. मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कडाके की सर्द के बीच लोग अपनों के जीवित होने की उम्मीद और निराशा के बीच जी रहे हैं. अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,200 के पार चला गया है. लेकिन मौतों के गम के बीच धुंधली उम्मीद बनाए लोग अपनों के तलाश में जुटे हैं.