मिस्र में पिरामिड को अपमानित करने का एक मामला सामने आया है. यहां की पुलिस ने पहले एक फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उस मॉडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी तस्वीर फोटोग्राफर ने ली थी. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के अनुसार मिस्र फैशन मॉडल Salma El shimy को पुरातत्व जोन में निजी शूट करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मॉडल और फोटोग्राफर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मिस्र की राजधानी काहिरा से करीब 20 मील दूर पिरामिट के पास मॉडल ने शूटिंग करवाई. गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरातत्व जोन में फोटोग्राफर और मॉडल शूटिंग कर रहे थे. इंस्टाग्राम पर हजारों को फॉलोवर्स वाली मॉडल Salma El shimy ने पिरामिड के पास की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह मिस्र के प्राचीन ड्रेस में थी. मिस्र का पिरामिड करीब 4700 वर्ष पुराना है. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि मॉडल को प्राचीन ड्रेस पहनने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उसपर आरोप है कि उसने इस ड्रेस को पहनकर मिस्र की प्राचीन सभ्यता का अपमान किया है. उसने ऐसा कर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ा है. इसके बाद से इंटरनेट पर इसकी चर्चा हो रही है कि क्या archaeological zones में फोटो खिंचवाना वाकई बैन है यहां तक कि ये तस्वीरें काफी समान्य हैं.