सारी उम्र साथ बिताने का वादा करने वाले एक पति ने शादी के 14 साल बाद अपनी पत्नी और अपने चार बच्चों की मां को लकवाग्रस्त paralysed होने के चलते छोड़ दिया. लेकिन कहते हैं कि जब एक दरवाजा बंद होता है तब ऊपरवाला दरवाजा खोल जाता है. आज वह महिला न सिर्फ बल्कि ठीक होकर अपने पैरों पर दोबारा चलने लगी हैं बल्कि उसे एक नया जीवनसाथी भी मिल गया है जो उसके बुरे वक्त में हमेशा उसके लिए खड़ा था.