देश की राजधानी में केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन पर अड़े किसानों की पांच दिन बाद सरकार से बातचीत चल रही है. दिल्ली के विज्ञान बैठक में किसानों की सरकार के साथ बैठक चल रही है. किसान जब केंद्र सरकार के मंत्रियों से मीटिंग के लिए पहुंचे उनके हौसलें और आत्मविश्वास खूबर दिखाई दिया. किसानों से मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद और वाणिज्य मंत्री सोमप्रकाश मौजूद है. मीटिंग से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा था कि हम मुद्दे सुलझाने पर चर्चा करेंगे. उनकी मांगें सुनने के बाद आगे की राह तय होगी. मंगलवार को सरकार के से मीटिंग के लिए पहुंचे किसान नेता कुछ इस तरह नजर आए.