देश की राजधानी दिल्ली में जहां तीन राज्यों के किसान सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन में संघर्ष कर रहे हैं, तो ऐसे किसानों के खेतों पर उनकी घरों की महिलाएं और बेटियां बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए खेतीकिसानी के जुताईबुवाई जैसे कठिन कामों में के लिए मोर्चा संभाल लिया है. मेरठ में ऐसी ही एक किसान की बेटी खेत पर ट्रैक्टर से जुताई करते हुए नजर आई है और घर की महिलाएं भी खेत पर काम करते हुए दिखाई दीं. एक किसान की बेटी निशु चौधरी ने बताया कि उनके परिवार के पुरुष सदस्य घर से दूर प्रदर्शन की जगह पर हैं, इसलिए हमने फसलों की जिम्मेदारी का काम अपने हाथ में ले लिया है. आप यहां किसान परिवार की लड़कीमहिलाओं को खेत पर काम करते हुए और दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन की यहां देख सकते हैं.