हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने अपना मुकाम बनाने के लिए सचमुच कड़ी मेहनत की है या यूं कहे स्ट्रगल के दिन देखें हैं. मगर उनमें से कुछ ही ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने वक्त के साथ इस इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर दिया हो. इस लंबी फेहरिस्त का एक नाम Arjun Rampal भी है. अर्जुन ने अपने अभिनय से अपनी प्रतिभा का कई बार प्रदर्शन किया है मगर अफसोस आज तक वो लीड एक्टर की रेस में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकें. सह कलाकरों और सपोर्टिंग एक्टर की होड़ में अर्जुन ने खुद की एक अलग पहचान तो बनाई है मगर उसे सही दिशा देने में असफल रहे हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर का आज जन्मदिन भी है. अर्जुन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हालही में अर्जुन और मेहर जेसिया पत्नी का 21 साल का रिश्ता खत्म हो गया. इन दोनों ने साल 1998 में शादी की थी मगर आज वो दोनों अलग हो चुके हैं. अर्जुन ने बहुत जल्द खुद को इस रिश्ते से उभार लिया और अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रएला के साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया. अर्जुन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. अर्जुन एक एनिमल लवर भी हैं. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच अर्जुन की ये कुछ तस्वीरें हैं जो इनकी शख्सियत को बताने के लिए काफी है. ये सभी तस्वीरें अर्जुन की इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई है.