Happy Birthday Mithali Raj भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज मिताली राज 3 दिसंबर 2020 को अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मिताली को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दो दशक से अधिक का समय हो चुका है. वह ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के नाम कुल 6888 रन दर्ज हैं. ये महिला वनडे में किसी भी खिलाड़ी का सर्वाधिक है. मिताली 2017 महिला वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. इस भारतीय बल्लेबाज को वनडे में 7 हजार का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 112 रन की जरूरत है. अगर वह इसे हासिल कर लेती हैं तो ये कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. महिला क्रिकेट में मिताली को लेडी सचिन तेंदुलकर के नाम से भी जाना जाता है. वनडे में मिताली के नाम 53 अर्धशतक है. महिला वनडे में ये किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक है. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में मिताली ने टीम इंडिया की दो बार अगुआई की है. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पुरुष महिला पहली क्रिकेटर हैं. टेस्ट क्रिकेट में मिताली का बेस्ट स्कोर 214 रन है. वह ये कारनामा करने वाली भारत की पहली जबकि ओवरऑल सातवीं महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई है. मिताली ने ये पारी इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में खेली थी.