वेटरन एक्टर और कांग्रेस नेता राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रतीक का जन्म 1986 को मुंबई में ही हुआ था, हालांकि उनके जन्म के कुछ दिनों बाद ही स्मिता पाटिल का निधा हो गया था. बचपन में अपनी मां के निधन के बाद से प्रतीक अपने पिता से बहुत नाराज रहते थे, इसलिए वे अपने पिता का साथ छोड़कर नानी के घर रहने चले गए. हालांकि अब उनके रिश्ते अपने पिता के साथ काफी बेहतर हैं और वो कई जगहों पर साथ में नजर भी आ चुके हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर ड़ालते हैं प्रतीक की पत्नी सान्या पर जिनसे उन्होंने साल 2019 में शादी की थी औऱ दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से खूब तहलका मचाया था.