अपने बोल्ड बयानों और तस्वीरों के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जल्द ही इलियाना की नई फिल्म पागलपंती रिलीज होने वाली है ऐसे में वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. इलियाना ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में इलियाना काफी हॉट नजर आ रही हैं. इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. फोटोज में इलियाना ने ब्लैक पेंटसूट पहना हुआ है. इसके साथ ही वह तस्वीरों में अपने एब्स दिखाती नजर आ रही हैं. लुक को कंपलीट करने के लिए इलियाना ने ग्लोसी लिपस्टिक लगाई हुई है. बता दें कि बीते कई दिनों से उनके बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन से ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस बारे में चुप थीं क्योंकि वह दूसरे व्यक्ति की प्रिवसी की रिसपेक्ट करती हैं और अपने एक्स बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू के बिहाफ से नहीं बोलना चाहतीं. यह सभी फोटोज इलियाना के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है.