4 टेस्ट मैच की बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी 3 टेस्ट मैच के बाद 11 से बराबर है और चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया अपने कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रही है. इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के बारीबारी चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के मुख्य पेस अटैक का कोई भी गेंदबाज चौथे टेस्ट मैच लिए उपलब्ध नहीं होगा. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी भी प्लेइंग XI में नहीं होंगे और पीठ दर्द से जूझ रहे रविचंद्रन अश्विन के खेलने पर भी स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में देखें ब्रिसबेन टेस्ट में क्या होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI