आज दुनिया भर में अंतराष्ट्रीय मेंस डे मनाया जा रहा है. 19 नवंबर को हर साल पुरुषों की बात होने लगती है और होनी भी चाहिए. 80 देशों में एक साथ इस दिन लोग पुरुष के अस्तित्व और उनकी भूमिका पर चर्चा करना शुरू करते हैं. आज इसी खास मौके पर हम आपको इस साल के 10 सबसे हैंडसम पुरुषों से मिलवाएंगे जो पूरी दुनिया में अपनी स्मार्टनेस से मशहूर है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार ये दुनिया के वो 10 आकर्षित पुरुष है जिनकी पर्सनालिटी पूरे विश्व भर में सराही जाती है. ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है.Godfrey Gao गॉडफ्रे, ताइवान मुल्क के सबसे हैंडसम मैन माने जाते हैं और पूरी दुनिया में भी इनके लुक्स के जलवे है. अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए मशहूर गॉडफ्रे को सभी लडकियां डेट पर ले जाना चाहती है. कई फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर की मुस्कराहट इसे इस लिस्ट में बनाती है.