
1/9
कपूर जलाने से क्या लाभ मिलता है?
शरीर के किसी भाग पर होने वाली खरोंच, घाव या फिर जल जाने पर कपूर लगाना जलन को कम करता है. कपूर को पानी में घोलकर लगाने से घाव की जलन कम होगी और ठंडक मिलती है. अवसाद या तनाव होने पर सिर पर कपूर के तेल की मालिश करना लाभदायक होगा. इससे आपको मानसिक तौर पर राहत मिलती है और तनाव धीरेधीरे कम होने लगता है.