सैफ अली खान और करीना कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये फोटो फिल्म टशन के सेट से ली गई हैं. ये फिल्म इन्हें इतना करीब ले आई थी कि एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया था. बता दें, हाल ही में सैफ और उनकी पत्नी करीना ने अपनी वैडिंग ऐनीवर्सरी सेलिब्रेट की थी. एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि, जब हम पेरिस में मिले तो सैफ ने मुझे प्रपोज किया. सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी ने सैफ की मां स्वर्गीय शर्मिल टैगोर को पेरिस में ही प्रपोज किया था. उस वक्त शर्मिला टैगोर ‘एन इवनिंग इन पेरिस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.’ उन्होंने बताया कि पेरिस के रिट्स होटल में उन्हें सैफ ने प्रपोज किया था.साल 2009 में जब करीना और सैफ रिलेशनशिप में आए तब सैफ ने अपने हाथ पर अपने और करीना के नाम को जोड़कर ‘सैफीना’ का टैटू करवाया. सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोपहर के वक्त एक दिन वे बांद्रा में थे और कार में बैठकर डेविड बैकम के बारे में सोच रहे थे, तभी उनके दिमाग में ख्याल आया कि एक टैटू क्यों ना शोल्डर पर बनवाया जाए. इस पर करीना ने सैफ को बताया कि शोल्डर के बजाय हाथ पर टैटू बनवाना चाहिए. करीना से शादी के दिन सैफ ने अमृता सिंह को एक पत्र लिखा था. सैफ ने कहा कि करीना काफी सपोर्टिव हैं. उन्होंने बताया कि करीना ने ही सैफ से अमृता सिंह को पत्र भेजने के लिए कहा था. इस पत्र में सैफ ने अमृता सिंह को उनकी आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.