पॉप सिंगर कैटी पेरी आजकल भारत दौरे पर आई हुई हैं. यहां आते ही कैटी पेरी की एक दोस्त भी बन गई हैं. वह और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटी जैकलीन फर्नांडीज हैं. हाल ही में जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटोज में जैकलीन कैटी पेरी के साथ नजर आ रही हैं. 16 नवंबर को मुंबई में एक संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी सिलसिले में कैटी भारत आई हैं. जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें जैकलीन कहती हैं कि अपने ’फैन मोमेंट’ में सभी नर्वस और उत्साहित होते हैं. वहीं इस वीडियो में कैटी कहती हैं कि वह जैकलीन से प्रभावित हैं. घर जाकर किक देखेंगी.