बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कृष्णा की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. इस फोटो में वो काले रंग की बिकिनी में पूल में रिलेक्स करती हुईं नज़र आ रही हैं. कृष्णा में खास बात है कि वो खुलकर जीती हैं. उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं है. वे इबान को डेट कर रही हैं. इबानबास्केटबॉल प्लेयर हैं. कृष्णा के घर में भी इस बारे में पता है. परिवार वालों को इस बात का भरोसा है कृष्णा जो करेगी ठीक ही करेगी. कृष्णा भी अपने भाई और टाइगर श्रॉफ की तरह फिटनेस फ्रीक है. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में आने की कोई जल्दी नहीं है वे अभी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं.