मशहूर सिंगर मीका सिंह Mika Singh का हाल ही में नया गाना ग्लासियां Glassiyanरिलीज़ हुआ है. जिसमें वो किसी फेमस एक्ट्रेस को लेना चाहते. मीका ने अपने इस गाने के लिए सनी लियोनी को अप्रोच किया. लेकिन वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं. लेकिन जब मन सनी पर अटक गया और एक्ट्रेस के पास वक्त नहीं. ऐसे में उन्होंने एक उपाय निकाला और सनी की हमशक्ल एक्ट्रेस को अपने गाने में ले लिया. हिरोईन का नाम है. Aveera Singh. पंजाबी मॉडल और एक्ट्रेस अवीरा बिल्कुल सनी लियोनी जैसी दिखती हैं. अवीरा का होमटाउन चंडीगढ़ है. अवीरा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वे अपने स्कूल में ड्रामा प्रतियोगिता में कोई भी पार्ट छोड़ती नहीं थीं. एक्ट्रेस ने कई पंजाबी गानों में काम किया है. बता दें मीका के गाने के साथसाथ अवीरा भी अपनी अदायगी और चेहरे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. देखिए Aveera Singh glamours pics