Mirzapur 2 वेबसीरीज को Amazon Prime पर रिलीज कर दिया गया है. इस वेबसीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वैसे इस वेबसीरीज में कई नए चेहरे हैं, लेकिन एक चेहरा जो सबसे खास है जो पहले पार्ट में भी था उनका नाम है शबनम. हां ये वहीं शबनम हैं, जों लाला जो फिल्म में अफीम व रेशम के व्यापारी हैं उनकी बेटी.