Money in dream: अगर सपने में दिखाई दें करारे नोट, तो यहां समझें क्या होता है उसका मतलब?
Money related dream: रात में आदमी जब गहरी नींद में होता है तो उसे सपने दिखाई देते हैं. सपने में बहुत सी चीजें देखने को मिलती हैं, जिनका अलग-अलग मतलब होता है. अगर आपको सपने में रुपया दिखाई दे तो उसका क्या मतलब होता है.
Last updated on - January 16, 2023 9:33 AM IST
1/9
सपने में सिक्के देखने का क्या मतलब होता है?
अगर आप सपने में सिक्के देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है. इह सपना आपको गरीबी की तरफ इशारा करता है. इस सपना दरिद्रता आने का संकेत देता है.
People are also watching
2/9
सपने में 10 रुपये का नोट देखना
सपने में 10 रुपये के नोट को देखने का मतलब होता है कि जल्द ही आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाले है. बिना परिश्रम किये ही कहीं से धन मिलने का संकेत है. सपने में नोट देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.