Nia Sharma Latest Photo Shoot बर्थडे पर अश्लील केक काटने के बाद सुर्खियों में आईं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में Nia Sharma ने अपनी कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में निया शर्मा काफी खूबसूरत लग रही हैं. निया इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार फैन्स के टच में रहती हैं. फैन्स को भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और पोस्ट का इंतजार रहता है. बता दें बीते 17 सितंबर को टीवी की नागिन का जन्मदिन था. बर्थडे में जिस तरह का केक आया था उसे देखकर सब लोग हैरान हो गए. निया के केक को देखने के बाद किसी ने इसे वल्गर बताया तो कोई निया को ही बेशर्म कहने लगा. हालांकि बाद में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया था. मालूम हो कि निया ने शो काली के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था लेकिन एक हजारों में मेरी बहना और नागिन में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल कीं. हाल ही में Nia Sharma के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर हुए हैं. सभी फोटो Instagram से