
1/6
शेफाली एंड कंपनी ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की.
ऋचा ने आगे कहा, ये विश्व कप जीत हमें सीनियर विश्व कप जीतने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगी. हां, अंडर 19 WC हो गया है, अब सीनियर विश्व कप का समय है. मुझे विश्वास है कि शेफाली की तरह, हरमनप्रीत दीदी भारत को खिताबी जीत दिलाएंगी.