
1/9
सीढ़ीनुमा आकार में जीवनरेखा
एस्ट्रोलॉजर प्रीतिका मजूमदार के अनुसार यदि जीवनरेखा सीढ़ीनुमा आकार में हो तो इसका भी फलादेश चौड़ी व मन्द जीवन रेखा के समान ही समझना चाहिए. ऐसे जातक का स्वास्थ्य प्रश्नवाचक बना रहता है. बीमारी का उतार चढ़ाव उसके जीवन में बना रहता है तथा एक ही प्रकार की बीमारी बराबर आक्रमण करती रहती है.