अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि की साहिल सहगल से पहली मुलाकात एक एड की शूटिंग के दौरान हुई थी. बाद में साहिल उनके जीवन साथी बन गए. कीर्ति ने नेटफ्लिक्स के चैट शो द ब्रांड न्यू शो के एक एपिसोड में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. शो में उनके साथ बार्ड ऑफ ब्लड में काम कर चुकीं शोभिता धुलिपाला भी थीं. कीर्ति ने कहा, साहिल से मेरी मुलाकात एक एड की शूटिंग के दौरान हुई थी. हम दोनों ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर लिया. लेकिन दोनों ने कभी बात नहीं की और यूं ही पांच साल गुजर गए. उन्होंने आगे कहा, फिर अचानक एक शूटिंग के दौरान वह मिला. वह बहुत अच्छा दिख रहा था. उसने फिर मेरा नंबर मांगा. मैंने कहा, नंबर लेते हो तो कभी बात भी किया करो. इस बार लिए नंबर से हमारी बात होने लगी. अक्सर बात होने लगी, फिर बात आगे बढ़ी और हम दोनों एकदूसरे के हो गए. ये सभी फोटोज कृति कुल्हारी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.