
ओटीटी रिलीज
साल 2022 खत्म होने को है और क्रिस्मस और न्यू ईयर इस बार खास होने वाला है, नये साल की आहट महसूस होने लगी है. इस बीच क्रिसमस वीकेंड खुशियों को दोगुना करने आ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड कई बड़ी फिल्में आ रही हैं, जिनमें से कुछ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर उतरी हैं. इनके अलावा कई वेब सीरीज भी स्ट्रीम हो रही हैं. इस शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से लेकर थिएटर्स में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में लोगों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है.