रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी और प्रिंस सुयश रावत ने हाल ही में जब दिल्ली में अपनी शादी के बाद शाही रिसेप्शन का आयोजन किया था, तब इसमें उन्हें आशीर्वाद देने के लिए एक विशेष मेहमान ने भी शिरकत की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पहुंचकर वरवधू को आशीर्वाद दिया था. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री मोहेना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की है. इसमें वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ हंसती हुईं दिखाई दे रहीं हैं. प्रधानमंत्री कुर्तापजामा और नेहरू जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. मोहेना ने इसके कैप्शन में लिखा है, रिसेप्शन समारोह में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति से बेहद खुशी हुई और इस सेल्फी के लिए आपका धन्यवाद कोटी कोटी प्रणाम. यह सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं.