एक्ट्रेस पूजा बेदी आजकल अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रेक्टर के साथ गोवा में छुट्टियां बिता रही हैं. पूजा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. 48 वर्षीय पूजा बेदी ने फरवरी में मानेक के साथ सगाई की थी. सोशल मीडिया पर पूजा अक्सर मानेक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. वहीं हाल ही में शेयर की गई गोवा की फोटोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह पूजा मानेक के साथ इंजॉय कर रही हैं. फोटो में पूजा और मानेक समुद्र में बोटिंग करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, इस खेल को सुप बोलते हैं और मैं अपने मंगेतर के साथ खूब मस्ती कर रही हूं. यह सभी फोटोज पूजा बेटी के इंस्टाग्राम पेज से ली गई हैं.