samantha ruth prabhu home
सामंथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu को अपनी वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 The Family Man 2 के निगेटिव किरदार के लिए खूब तारीफ मिल रही हैं. ऐसे में अब खबरें आ रही हैं सामंथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu को बॉलीवुड से भी ऑफर आ रहा है और उन्हें किसी और से नहीं बल्कि यश राज फिल्मस ने उन्हें 3 फिल्मों के ऑफर दिए हैं. हालांकि इन खबरों पर अभी तक पृष्टि नहीं हुई है. वहीं उनका हाल ही में आया गाना पुष्पा भी जमकर मशहूर हो रहा है और इसके लिए सामंथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu ने करीब 5 करोड़ तक चार्ज किया है. वहीं पिछले साल ही एक्ट्रेस का अपने पति नागा चैतन्य अक्किनेनी Naga Chaitanya के साथ तलाक हुआ था. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दौर की सफल एक्ट्रेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु Samantha Ruth Prabhu कहां रहती हैं और उनका घर कैसा है.