Umesh Yadav भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से हर बार क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है. अपने नौ साल के क्रिकेटिंग करियर में यकीनन विदर्भ के इस तेज गेंदबाज ने कई उतारचढ़ाव देखें हैं. कभी टीम के मुख्य गेंदबाज रहे उमेश आज विदेशी धरती पर महज एक रिप्लेसमेंट की भूमिका में नजर आते हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले खेले गए आखिरी घरेलू टेस्ट में उमेश ने 10 विकेट लिया था. ऐसा कारनामा करने वाले उमेश, कपिल देव और श्रीनाथ के बाद तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. घरेलू मैदान पर उमेश ने अपनी कौशलता से टीम को कई बार जीत की राह पर खड़ा किया है मगर विदेशी धरती पर टीम में उनकी निरंतरता पर आज भी सवाल उठते हैं. इस तेज गेंदबाज की पत्नी तान्या ने हमेशा से ही उन्हें क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित किया है. इसको लेकर तान्या कहती हैं कि उमेश शुरू में थोड़ा परेशान थे लेकिन उन्होंने बहुत जल्दी खुद को समझा लिया और उन्हें ये पता है कि वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वो अच्छा ही प्रदर्शन करेंगे. हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमेश ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 12.18 की शानदार औसत से 11 विकेट चटकाए थे और 21.2 का उनका स्ट्राइक रेट सभी गेंदबाजों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ था. देखिए उमेश की प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ की ये तस्वीरें. फोटो इंस्टाग्राम