नई दिल्ली अब समय आ गया है जब एक बार फिर लोगों के स्मार्टफोन में PUBG गेम दिखाई देगा. क्योंकि पबजी गेम बहुत जल्द ही रीलॉन्च PUBG Relaunch date होने वाला है. अगर सबकुछ सही सही चलता रहा और किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें न हुईं तो दिसंबर के पहले हफ्ते तक यह गेम प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फिर से भारत में उपलब्ध होगा और PUBG के चाहने वाले इसे दोबारा से अपने फोन में नए अनुभव के साथ खेल पाएंगे.