कई अभिनेत्रियां ऐसी है जो मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमा कर बॉलीवुड में आई हैं. नेहा मलिक भी उसमें से एक है. नेहा एक मॉडल होने के साथ ही एक अभिनेत्री भी है. यही नहीं नेहा एक ब्लॉगर, ट्रेवलर भी है. नेहा को घूमना बहुत पसंद है. वे जहां जाती हैं वहां से तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए जरूर शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 1.3m followers है. नेहा के इंस्टाग्राम पर कई हॉट और सेक्सी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. ये मॉडल नेट दारू गाने में भी नजर आ चुकी है जिसके सिंगर रमन कपूर और मिलिंद गाबा है. महाराष्ट्र की रहने वाली नेहा मलिक कई फैशन में हिस्सा ले चुकी हैं और पुरस्कार जीत चुकी हैं.